भिण्ड, 30 सितम्बर। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चिरोली का हार से पुलिस ने तीन आरोपियों को हारजीत का दांव लगाते हुए गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी शुक्रवार की रात्रि में पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम का हार के एक खेत में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया तथा उनके कब्जे से कुल 700 रुपए नगदी व ताश की गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम अखिलेश निवासी घंटाघर के पास लहार, रामू निवासी बरुअनपुरा लहार, इफराज खान निवासी वार्ड क्र.छह लहार बताए हैं।