अटेर पुलिस ने पांच साल से फरार वारंटी को दबोचा

भिण्ड, 29 सितम्बर। अटेर थाना पुलिस ने पिछले पांच साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर अटेर थाना पुलिस ने भिण्ड-अटेर रोड पर स्थित ग्राम परा के पुरा मोड से अपराध क्रमांक 170/15, धारा 336, 323, 294, 506बी, 34 ताहि में पांच साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी धर्मेन्द्र पुत्र वासुदेव जाटव निवासी ग्राम जामना थाना देहात, हाल परा का पुरा थाना अटेर को गिरफ्तार कर लिया है। यह स्थाई वारंटी थाना अतरेटा जिला दतिया से अपराध क्र.39/12, धारा 364ए, 394, 302, 34 ताहि, 25/27 आम्र्स एक्ट, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट में भी फरार चल रहा था।