भिण्ड, 29 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी भिण्ड को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब सप्रमाण सहित प्रस्तुत करने को कहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि एपीसी संजीव दूरबार की ड्यूटी डीईओ कार्यालय से टीम प्रभारी के रूप में जिला आपदा नियंत्रण एवं प्रबंधन कक्ष में लगाई गई थी। डीईओ कार्यालय द्वारा बताया गया कि सीईएमएस पोर्टल पर दूरबार का ऑनलाइन डाटावेस अपडेशन में नाम दर्ज नहीं था, जिसके लिए मेरे द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था जवाब में उन्होंने बताया कि दूरबार का वेतन खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड भिण्ड से आहरित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आपके द्वारा दूरबार का नाम सीईएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन डाटावेस में दर्ज क्यों नहीं किया गया, जबकि वेतन आपके कार्यालय से आहरित किया जाता है। तत्काल नाम पोर्टल पर दर्ज कर हार्ड कॉपी निर्वाचन कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।