लहार भाजपा प्रत्याशी शर्मा के प्रथम आगमन पर होगा भव्य स्वागत

भिण्ड के एमजेएस कॉलेज ग्राउण्ड से निकलेगी रैली, जगह-जगह होगा स्वागत

भिण्ड, 29 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी लहार के युवा नेता विधानसभा चुनाव 2023 के लिए लहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू के बाद प्रथम नगर आगमन पर एमजेएस कॉलेज के मैदान में भव्य स्वागत किया जाएगा।
तय कार्यक्रम के अनुसार अम्बरीश शर्मा गुड्डू शनिवार को सर्वप्रथम जिले के पदाधिकारियों से संपर्क कर सुबह 11 बजे एमजेएस ग्राउण्ड भिण्ड में पहुंचेंगे, जहां लहार विधानसभा के उनके अपने चहेतों के द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। वहां से उनकी मंगल यात्रा ऊमरी होते हुए दो बजे रौन, 2.30 बजे लहार विधानसभा के ग्राम बिरखडी से निकल कर तीन बजे सूर्य मन्दिर बालाजी पर पूजा अर्चना करने के बाद 3.30 बजे मिहोना से होते हुए शाम चार बजे लहार के महाराणा प्रताप चौराहा पहुंचेगी। जहां से पांच बजे तालेश्वर धाम पहुंचेगी, वहां पूजन अर्चन के बाद सभी कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज कर यात्रा का समापन किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने आमजन से सुबह 10 बजे एमजेएस कॉलेज ग्राउण्ड भिण्ड पहुंचकर उन्हें आशीर्वाद देने का आह्वान किया है।