लक्ष्य पाने के लिए सदैव प्रयास करते रहना है

सेवार्थ जनकल्याण समिति द्वारा चार केन्द्रों पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

ग्वालियर, 24 सितम्बर। सेवार्थ जनकल्याण समिति की सभी पाठशालाओं में रविवार को बच्चों को साप्ताहिक आंकलन कर उन्हें क्रमबार शिक्षित करने का जो अभियान है, उसके अंतर्गत नाका चंद्रवादिनी, विवेकानंद नीडम के पास, मौनी बाबा आश्रम तथा सिकंदर कंपू (गड्डे वाले मोहल्ले) पर संचालित इन केन्द्रों पर इतिहास, भूगोल, गणित, खेल तथा विज्ञान इत्यादि सात चरणों में पांच समूह के बीच प्रश्न पूछे गए। ऐसी प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के स्तर से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाना है। प्रत्येक केन्द्र पर लगभग औसत 60 से 70 बच्चे उपस्थित थे। समूह में कार्य कैसे किया जाता है तथा हमें मानसिक रूप से सभी विषयों में समान हस्तक्षेप रखते हुए कम समय में किस प्रकार प्रश्न का उत्तर देना है। प्रतियोगी कौशल विकसित करने के लिए यह एक बहुत आनंददायी और प्रतिस्पर्धी क्षण होते हैं। नाका चंद्रावदनी पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश श्रीवास्तव, विवेकानंद नीडम पर जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के एनएसएस समन्वयक डॉ. रविकांत अदालतवाले, डॉ. जगमोहन द्विवेदी तथा तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव थे।


मोनी बाबा आश्रम पर मुख्य अतिथि समाज सेविका श्रीमती शकुन वैश्य ने अपने प्रेरक उदबोधन में बच्चों को समझाया कि झूठ ना बोलने, नियमित रूप से योजनाबद्ध तरीके से मेहनत करने एवं साधन के अभाव में भी हमें अनुशासन के मार्ग पर चलना है एवं लक्ष्य पाने के लिए सदैव प्रयास करते रहना है। सिकंदर कंपू पर नीरज शर्मा ने सभी बच्चों को स्टेशनरी वितरण की व्यवस्था की।
उल्लेखनीय है कि सभी केन्द्र पिछडे वर्ग के परिवारों एवं अंतिम छोर पर स्थित समाज के उस आंचल में संचालित हैं जहां अधिकतम संख्या अभिभावक दैनिक मजदूरी करके अपने बच्चों का लालन पालन करते हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएं इन परिवारों और बच्चों के लिए संजीवनी का काम करती हैं। निचले स्तर से प्रतिभाओं को आगे कर राष्ट्र और समाज की विकास प्रक्रिया में शिक्षा के माध्यम से सम्मिलित करने का हमारा उद्देश्य फलीभूत हो रहा है। इस अवसर पर पाठशाला समूह के अध्यक्ष ओपी दीक्षित, सचिव पूर्व सूबेदार मेजर मनोज पाण्डे, योगाचार्य राजेश कुशवाहा, पाठशाला समूह के सभी शिक्षक तथा बडी संख्या में बच्चों के अभिभावक एवं स्थानीय समाजसेवी भी उपस्थित थे।