सभी एसडीएम और एसडीओपी क्षेत्र के आदतन अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें : कलेक्टर

विधानसभा चुनाव तैयारियों के लिए राजस्व, पुलिस की संयुक्त समन्वय बैठक आयोजित

भिण्ड, 23 सितम्बर। कलेक्टर ने कहा कि चुनाव के लिए तैयारी जितनी अच्छी होगी, चुनाव उतना ही शांतिपूर्ण तरीके और पारदर्शिता के साथ कराया जा सकता है। कानून व्यवस्था सबसे मुख्य मुद्दा है इसके लिए सभी एसडीएम और एसडीओपी अपने क्षेत्र में सभी आवश्यक कदम उठाए और चिन्हित लोगों को थाना हाजरी के लिए ताकीद कराएं, आदतन अपराधी को थाना में बाउण्ड ओवर कराया जाए। बैठक में एडीएम राजकुमार खत्री, एएसपी संजीव पाठक, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, एसडीओपी, थाना प्रभारी मौजूद रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि सभी लाइसेंसी हथियारों की अद्यतन जानकारी अपडेट कर लें और आचार संहिता लगने के साथ ही उनको थाने में जमा कराने की प्रक्रिया सुनिश्चित कराई जाए। जिन अपराधियों के विरुद्ध थानों में अपराध दर्ज हंै उनके विरोध कानून व्यवस्था के लिए कर्रवाई की जाए। आम जनता में प्रशासन और निर्वाचन के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए यह जरुरी है कि अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने कहा कि सभी एसडीओपी और थाना प्रभारी भी यह सुनिश्चित करें कि आदतन अपराधियों को कैश बाउण्ड ओवर कराया जाए। ऐसे लोगों का क्रिमिनल बैकग्राउण्ड जरूर चेक किया जाए और ऐसे लोगों को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित करें और पूर्व में कोई घटना किसी मतदान केन्द्र पर हुई है तो उसको भी चिन्हित किया जाए। थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि जिसने भी जिले में गोली चलाई है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई करें। गांव के घरों में कितनी लाइसेंसी बंदूकें हंै उनको जमा कराने की व्यवस्था भी की जाए और संवेदनशील मतदान केन्द्र वाले क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान भी चलाया जाए। उन्होंने कहा कि गैर कानूनी काम जैसे अवैध शराब, नशा का कारोबार, जुआ, गुण्डागर्दी जैसे अपराधों में लिप्त लोगों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अनिवार्य रूप से कर ली जाए। सभी एसडीएम अपने क्षेत्रों के सेक्टर अधिकारियों के साथ भी अलग से बैठक कर लें और एक दूसरे के नंबर भी रखें।