भिण्ड, 23 सितम्बर। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार कक्षा एक व दो में पढाने वाले शिक्षकों के तीन दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण शा. कन्या उमावि लहार में द्वितीय दिवस पर खण्ड स्त्रोत समन्वयक लहार अतहर सिद्दिकी ने अवलोकन कर प्रशिक्षण के बारे में प्रशिक्षार्थियों से जानकारी ली।
उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप प्रशिक्षण में जो सीख रहे हैं उसे विद्यालय में बच्चों तक अवश्य ले जाएं और बच्चों को इससे लाभान्वित करें। यह प्रशिक्षण सुबह 9:30 बजे से शाम पांच बजे तक ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की सहायता से संपन्न कराया जा रहा है, प्रशिक्षण दो चरणों में संपन्न कराया जा रहा है, जिसमें पहला चरण 21 से 23 सितंबर तक और दूसरा चरण 24 से 26 सितंबर तक संपन्न कराया जाएगा। प्रशिक्षण में बीआरसी के अवलोकन के समय प्रशिक्षण प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव, ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया और सीएसी बृजेन्द्र सविता एबं मास्टर ट्रेनर्स साथ में रहे।