भिण्ड, 21 सितम्बर। भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि मध्य प्रदेश सशस्त्र पुलिस बल, एसएएफ के कार्मिकों को जिला बल में स्थानांतरण करने की वर्तमान में कोई प्रक्रिया प्रचलन में नहीं है। जबकि मप्र सशस्त्र पुलिस बल एसएएफ दोनों पदों की योग्यता समान हैं और दोनों ही पद पर कानून व्यवस्था से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि प्रदेश में 1992 तक सशस्त्र बल के जिला पुलिस बल में संविलियन की व्यवस्था निर्वाध रूप से जारी थी और प्रारंभ में परीक्षा के सिलेबस योग्यता इत्यादि में भी दोनों पदों को चयन प्रक्रिया भी समान रही है। सामान्य सशस्त्र बल के जवान विपरीत और दुर्गम परिस्थितियों का सामना करते हुए प्रशिक्षित और सुयोग्य हो जाते हैं। जिला पुलिस बल में उनके आने से प्रशिक्षित दक्ष और पारंगत बल में इजाफा भी होगा। कई अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र इत्यादि में भी सशस्त्र बल एसएएफ से पुलिस बल में स्थानांतरण किया जाता है। विधायक ने मुख्यमंत्री से मप्र सशस्त्र पुलिस बल एसएएफ का जिला पुलिस बल में संविलियन करने वावत आदेश जारी करने की मांग की है।