भिण्ड, 21 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण लोकसभा में रखे गए प्रस्ताव को पारित होने पर प्रधानमंत्री के प्रति भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कृष्णकांता तोमर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेई के नेतृत्व वाली सरकार ने महिलाओं को विकास की गति से जोडने के लिए यह बिल लोकसभा में लाए थे, जिसे कांग्रेस ने विरोध करते हुए बिल को पास नहीं होने दिया था। महिला आरक्षण बिल की मांग पूरा नैतिक साहस मोदी सरकार में ही था। भाजपा की विचारधारा में और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मूल मंत्र सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास के साथ हमारी नारी शक्ति को यह सम्मान दिलाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र से लेकर के अन्य क्षेत्रों में महिलाओं ने अपनी विशेष भूमिका के साथ के नेतृत्व किया है। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस महिला हितैषी की बात करती रही है, उसी कांग्रेस ने महिलाओं को आगे नहीं बढने दिया और उनके वोट बैंक पर राजनीति करने का प्रयास किया।