भिण्ड, 21 सितम्बर। पेंशनर्स एसोसिएशन मप्र जिला शाखा भिण्ड की मासिक बैठक शहर के अटेर रोड स्थित संतोषी माता मन्दिर गोस्वामी धर्मशाला में 22 सितंबर को शाम पांच बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।
जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी राधाकांत शर्मा ने बताया कि बैठक में संयुक्त संगठन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामदत्त शर्मा के अलावा आनंद माधव तिवारी, रामप्रकाश बघेल, इन्द्रपाल सिंह कुशवाह, विजयराम शर्मा, राधाकांत शर्मा, केसी शर्मा, गरसिंह भदौरिया, रामप्रकाश शर्मा, आलोक दीक्षित, गिरजा शंकर शर्मा, चतुर सिंह, विजय दैपुरिया, मोहन सिंह राजावत आदि मौजूद रहेंगे।