महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि भिण्ड में मनाया गया हिन्दी दिवस

भिण्ड, 16 सितम्बर। शा. महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उमावि भिण्ड में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास इकाई भिण्ड एवं शा. मलबा कन्या विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप डॉ. महिपाल सिंह (अधिवक्ता) मप्र उच्च न्यायलय खण्डपीठ ग्वालियर एवं भारतीय भाषा अभियान के प्रांत सह संयोजक उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य स्नेहलता भदौरिय एवं संचालन विकलांग बल प्रदेश सचिव प्रो. सौरभ बघेल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कर किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. महिपाल सिंह ने अपने व्याख्यान में मात्र भाषा हिन्दी और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डाला एवं बच्चों को हिन्दी का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि हम सब अपने हस्ताक्षर एवं मकान पर नाम पट्टीका हो सके तो हिन्दी में रखें। विद्यालय की प्राचार्य स्नेहलता भदौरिया ने कहा कि हम सभी को गर्व होना चाहिए कि हमारी मात्र भाषा हिन्दी है, हमें ज्यादा से ज्यादा हिन्दी भाषा में वार्तालाप करना चाहिए। शिक्षक अरविन्द गुप्ता ने हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देकर बच्चों को हिन्दी दिवस का महत्व बताया। शिक्षका अंजना मिश्रा ने बताया कि हम सब अपनी मात्र भाषा भूलते जा रहे हैं, हमें यह बहुत बडी विडंबना है, हम सबका कर्तव्य बनता है कि हमारी मात्र भाषा के प्रति बच्च ज्यादा से ज्यादा रुचि लें। इसी प्रकार जागरुकता बाले कार्यक्रम होते रहें।
इस अवसर पर शिक्षका सरिता चंदेल ने कहा कि हम आप मिलकर हिन्दी भाषा का महत्व समझें। उन्होंने कहा कि हम व्हाट्सएप या मोबाइल में ज्यादातर हिन्दी में खबर को लिखते हैं, हिन्दी में सभी शैक्षणिक कार्य करने से बहुत सुकून मिलता है। अंत में शिक्षका प्रीति सक्सेना ने हिन्दी दिवस पर हस्तलिखित कविता सुनाकर छात्राओं और समस्त स्टाफ को मन मुग्ध कर दिया। आभार प्रर्दशन एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा शिक्षक सौरभ बघेल ने की एवं समापन सत्र में समस्त छात्राओं और स्टाफ द्वारा वंदे मातरम गीत गाया गया। इस अवसर पर शिक्षका विमलेश बाजपेयी, रेखा शिवहरे, मीनू सोनी, शिक्षक सतेन्द्र मिश्रा एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।