आचार संहिता लगने से पहले जमदारा में मन्दिर का कार्य चालू कराएं : विजय शर्मा

परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ की गोहद में बैठक आयोजित

भिण्ड, 16 सितम्बर। परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ की जिला बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी की अध्यक्षता में ग्वालियर रोड स्थित ओम सांई गार्डन गोहद में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर विजय शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा रहे। बैठक में ब्लॉक, जिला व प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई तथा 51 ब्राह्मणों को गौरव से सम्मानित किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से संघ के आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक प्रस्ताव पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान आर्थिक प्रस्ताव पारित किया गया और संगठन विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर विजय शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेशभर में चुनावी माहौल चल रहा है, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर दी है, जिसमें गोहद विधानसभा से पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य को प्रत्याशी घोषित किया है, शायद भाजपा के आलकमान भूल गए कि ये वही लालसिंह आर्य हैं, जिन्हें पूर्व में झूठी घोषणाओं के कारण रिकार्ड मतों से हार का सामना करना पडा था। अब दोबारा फिर से वही पुरानी घोषणाओं को दोहराया जा रहा है, पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा जमदारा स्थित रेणुका मैया मन्दिर के लिए जो घोषणा की गई थी, वो भी सिर्फ घोषणा बनकर रह गई, इसको लेकर भी ब्राह्मण में काफी रोष दिखा। शर्मा ने कहा कि संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल जल्द ही रेणुका मैया मन्दिर जमदारा जाएगा और स्थानीय लोगों से चर्चा करेंगे, आगामी समय में भिण्ड जिले में जल्द ही एक विशाल ब्राह्मण समागम आयोजित किया जाएगा।
वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन में चर्चा हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि इंजी विजय शर्मा और विशिष्ट अतिथि श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि कोरी घोषणा नहीं, यदि भाजपा प्रत्याशी वाकई में जमदारा में मन्दिर का जीर्णोद्धार कराना चाहते हैं तो आचार संहिता लगने से पहले जमदारा में भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराएं। जिस पर एक स्वर से संकल्प पारित किया गया कि झूठे घोषणावीर नेताओं को हम सब मिलकर सबक सिखाएंगे। अमृत की बात करेगा भाई ब्राह्मण का वोट प्राप्त करेगा। सभी लोगों ने हाथ उठाकर इस संकल्प का समर्थन किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम नारोलिया, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश दांतरे, इंजी. महेश श्रोत्रिय, अवधेश शर्मा, संभागीय अध्य्क्ष रमेश कटारे, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष रामशंकर शर्मा, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद दुबे, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार पुरोहित, ब्लॉक अध्यक्ष गोहद परमानंद तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष अटेर कोशलकिशोर शर्मा, ब्लॉक अध्य्क्ष गोरमी कमलेश तिवारी, बासुदेव राजौरिया, सुरेश कटारे, राहुल थोकदार, हरिओम शर्मा, रामाकांत चौधरी, वीके भार्गव, श्यामसुंदर शर्मा, रिंकू कटारे, मुन्नालाल शर्मा सहित ब्लॉक, जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।