गायत्री प्रज्ञापीठ द्वारा जिला स्तरीय युवा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आज

भिण्ड, 16 सितम्बर। गायत्री प्रज्ञापीठ द्वारा 17 सितंबर रविवार को कुम्हरौआ रोड भिण्ड स्थित गायत्री मन्दिर पर सुबह 8:30 से शाम पांच बजे तक जिला स्तरीय युवा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शांतिकुंज से पधारे प्रतिनिधियों द्वारा जिले के युवाओं को गायत्री परिवार व युग निर्माण योजना से परिचित कराया जाएगा एवं बताया जाएगा कि आज की जरूरत चुनौतियों के अनुसार युवा पीढी कैसे स्वयं को तैयार करें। कैसे मिशन की गतिविधियों के माध्यम से व्यक्ति परिवार समाज व राष्ट्र निर्माण में अपना उच्च स्तरीय योगदान दे सकते हैं। राष्ट्र के निर्माण अथवा भौतिक और आध्यात्मिक उत्थान हेतु युवा जागरण अति आवश्यक है। इसलिए गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ भिण्ड जिले के समस्त जागरुक युवाओं से आह्वान करते हुए उन्हें शिविर में भाग लेने का आमंत्रण दे रहा है। जहां पहुंचकर युवा शांतिकुंज हरिद्वार की ऊर्जा प्राप्त कर अपने जीवन को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा में स्वल्पाहार, दीप प्रज्वलन, देव पूजन, स्वागत वंदन, प्रज्ञा गीत, आधुनिक भारत और युवा अभ्युदय, युग निर्माण योजना, पंच महा अभियान, भोजन अवकाश, लोक सेवाओं के लिए दिशा, युग निर्माण में हमारे दायित्व सोशल मीडिया सम्हालना और सदुपयोग करना, समूह चर्चा, तहसील के संकल्प, नवसृजन में कार्यकर्ता कर्णधार कैसे बने होगी।