भिण्ड, 16 सितम्बर। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत जैतपुरा गांव के पास एक लोडिंग वाहन पलटने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोडिंग वाहन भिण्ड की ओर से ग्वालियर की ओर जा रही थी, जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग बैठे थे, जो लोहे के बक्शा बनाने का कार्य करते थे, लोडिंग वाहन जैसे ही जैतपुरा के पास पहुंचा तभी वाहन का टायर फट जाने से वह अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें संसार निहाल खां पुत्र नाजिम खां उम्र 19 वर्ष निवासी जालौन, अबू बकर पुत्र शमीम उम्र 20 वर्ष निवासी मोंठ उप्र की मौत हो गई। वहीं दो लोगों को गंभीर स्थिति में ग्वालियर भेजा गया, जहां ग्वालियर जाते समय रास्ते में दोनों की मृत्यु हो गई एवं नाजिम खां को भी चोट आई हैं। दोनों मृतको का गोहद अस्पताल में पोस्ट मार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं घटना के बाद लोडिंग वाहन का चालक मौके से भाग गया।