ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार एक व्यक्ति घायल, मामला दर्ज

भिण्ड, 14 सितम्बर। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रूर-बिलाव रोड पर ट्रक ने स्कूल में टक्कर मार दी। जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 279, 33, 427 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी पृथ्वीराज सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह चौहान उम्र 45 साल निवासी ग्राम बिलाव ने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर में वह अपने साथी अशोक बरेठा के साथ स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी भगत के कुआ के आगे पुलिया के पास ग्राम रूर-बिलाव रोड सामने से आ रहे ट्रक क्र. आर.जे.11 जी.बी.6502 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे अशाक बरेठा घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पतला में भर्ती कराया गया है।