ओवर लोड रेत से भरीं तीन ट्रॉलियों को छोडकर भाग चालक

पुलिस बरामद कर थाने में रखवाईं, अज्ञात चालकों के विरुद्ध मामले दर्ज

भिण्ड, 14 सितम्बर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों पर रेत से ओवर लोड भटे तीन टे्रक्टर-ट्रॉली को छोडकर चालक भाग गए। पुलिस ने तीनों ट्रॉलियों व रेत को बरामद की अज्ञात चालकों के विरुद्ध धारा 379, 414 भादंवि, 53(1) मप्र खनिज गौण अधिनियम, 77, 51 कोन्द्रीय मोटर वाहन अधिनियम, 126, 177 मोटरयान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम को पुलिस को जरिए मुखरिब सूचना मिली कि तीन ट्रेक्टरों में रेत चोरी करके ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने अलग-अगल स्थानों पर नाके लगाकर ट्रेक्टरों को पकडने की योजना बनाई। किंतु पुलिस को देखकर चालक अपने-अपने ट्रेक्टर-ट्रॉली अलग-अलग स्थानों पर छोड कर भाग गए। जिसमें एक नीले रंग के 735 स्वराज ट्रेक्टर व रेत से ओवर लोड भरी ट्राली को पुलिस ने गोहद चौराहा-गोहद रोड बंध बरथरा से, नीले रंग की रेत से भरी ओवर लोड ट्रॉली बंधा के पास बाईपास रोड गोहद से, नीले रंग की रेत से भरी ओवर लोड ट्रॉली को मण्डी तिराहा गोहद से बरामद कर थाने में रखवा दिया है। पुलिस ने अज्ञात चालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।