भिण्ड, 09, सितम्बर। जिले की तहसील मौ के कन्या संकुल केन्द्र के अतिथि शिक्षकों की बैठक हाईस्कूल ग्राम बड़ेरा में आयोजित की गई। जिसमें वर्ग दो के अतिथि शिक्षक जगदीश राठौर ने बताया कि लोक शिक्षण संचालय द्वारा माह अगस्त 2023 तक बजट प्राप्त होने पर भी अतिथि शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे अतिथि शिक्षकों के जीवन यापन में संकट की स्थिति बनी हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी से समस्त अतिथि शिक्षकों ने निवेदन किया है कि अतिशीघ्र हम लोगों के वेतन का भुगतान किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो हम सभी अतिथि शिक्षक डीईओ कार्यालय में जा कर भूख हड़ताल करेंगे। बैठक में सुनील शर्मा, अजय मिश्रा, आदिराम कुशवाह, नारायण कुशवाह, भूपेन्द्र यादव, संजीव यादव आदि अतिथि शिक्षक सम्मलित थे।