भिण्ड, 09, सितम्बर। सेवा भारती भिण्ड द्वारा सेवार्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन 10 सितंबर रविवार को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक वीरांगना झलकारी बाई सामुदायिक भवन, बीटीआई रोड भिण्ड में किया जा रहा है।
सेवा भारती भिण्ड के सचिव उमेश सिंह भदौरिया ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. शैलेन्द्र परिहार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात उपाध्याय, सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु बंसल, डॉ. शैलेन्द्र भदौरिया, आरोग्य हॉस्पिटल ग्वालियर के डॉ. आशीष चौहान, डॉ. केजी राजौरिया, डॉ. प्रताप सिंह चौहान, डॉ. ज्योत्सना सिंह राजावत स्त्री रोग विशेषज्ञ विरला हॉस्पिटल ग्वालियर, डॉ. एसके राज विवेकानंद हॉस्पिटल भिण्ड, डॉ. सौरभ जैन चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ. अजय शर्मा विवेकानंद हॉस्पिटल भिण्ड, डॉ. नीरज पाण्डे शास. आयुष चिकित्सक, डॉ. विनय श्रीवास विवेकानंद हॉस्पिटल भिण्ड, डॉ. ब्रजभान सिंह एमबीबीएस मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। शिविर में सहयोगार्थ 10 रुपए प्रति मरीज, गरीबी रेखा से नीचे नि:शुल्क बीपीएल कार्ड लाना अनिवार्य है, ब्लड शुगर, बीपी एवं फेफडे की जांच एवं अन्य जांचें नि:शुल्क होंगी। जेनेरिक दवाईयां सस्ते दामों पर सशुल्क उपलब्ध रहेंगी।