भिण्ड, 09, सितम्बर। जिला कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय भूता ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इसमें सात उपाध्यक्ष, छह महामंत्री, एक सचिव, एक कर सलाहकार, एक विधि सलाहकार एवं एक मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
संजय भूता ने जानकारी देते हुए बताया कि संजीव बरुआ, विपुल कुमार जैन, सोहन तिवारी, हरिओम सोनी, रवि शिवहरे, नीतेश त्रिपाठी एवं सुनीता दौहरे को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पुष्पेन्द्र यादव, सोनू अग्रवाल, सोनू खान, बृजेन्द्र शर्मा पटेल, अशोक भदौरिया एवं आशुतोष सिंह चौहान को महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है। अंकित यादव को सचिव, वीरेन्द्र कुमार जैन को कर सलाहकार, नरेन्द्र चौधरी को विधि सलाहकार एवं जय सोनी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है।