दुर्घटनाओं में चार लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 31 अगस्त। जिले के शहर कोतवाली, देहात एवं बरोही थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना पुलिस को फरियादी अखिल पुत्र सुनील जैन उम्र 24 साल निवासी सुभाष नगर भिण्ड ने बताया कि बुधवार की शाम को वह अपने ताऊ के लडके के साथ बाईक पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी मधुवन होटल के सामने इटावा रोड पर तेज गति से आ रही मारूति बलेनों कार क्र. यू.पी.75 ए.टी.5231 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी व उसके ताऊ का लडका घायल हो गए। वहीं देहात थाना पुलिस को फरियादी अजय पुत्र बालबिलाश शर्मा उम्र 32 साल निवासी ग्राम सकराया ने बताया कि बुधवार की शाम को वह अपनी बाईक पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी श्याम सिंह भदौरिया की दुकान के सामने भिण्ड में चार पहिया वाहन क्र. एम.पी.30 जी.1303 के अज्ञात चालक ने तेजी व लीपरवाही चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी। जिससे फरियादी घायल हो गया। घायलों को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर बरोही थाना पुलिस को फरियादी नवीन सिंह पुत्र चरन सिंह भदौरिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम डोंगरपुरा ने बताया कि गत आठ अगस्त को वह पैदल कहीं जा रहा था, तभी भिण्ड-ग्वालियर रोड स्थित ग्राम नायब मोड पर टाटा केंटर क्र. यू.पी.80 जी.टी.1526 के चालाक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया था। उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।