भिण्ड, 30 अगस्त। मनीष विद्यापीठ स्कूल पुरानी गल्ला मण्डी रोड लहार में भारत वर्ष के अधिकतर त्यौहार मनाए जाते हैं, जिससे हमारे बच्चों को सभी त्यौहारों के बारे में जानकारी हो सके। इसी क्रम में मंगलवार को भाई-बहन के पवित्र रिश्तों को जाहिर करने वाला रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया गया। जिसमें बहन अपने भाई की कलाई पर राखी या रक्षासूत्र बांधकर अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है, तो भाई भी अपनी बहन की जीवनभर रक्षा करने का वचन देता है। ऐसे ही पवित्र त्यौहार का आज मनीष विद्यापीठ स्कूल में आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल में अध्ययन कर रहीं सभी बहनों ने स्कूल के सभी भाइयो को राखी बांधीं, रोरी चंदन एवं अक्षत लगाया। विद्यालय में अध्ययन कर रहे बच्चों ने बहनों उपहार दिए।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से स्कूल के सभी बहनों और भाईयों के लिए मिष्ठान का प्रबंध किया और रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं के अलावा प्राचार्या नेहा त्रिपाठी, संचालिका अनीता त्रिपाठी, विद्यालय प्रबंधन एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।






