भिण्ड, 28 अगस्त। भिण्ड जिले में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में मदद के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत डॉ. भीमराव अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर यात्रा एक से चार सितंबर तक आयोजित की जा रही है। यात्रा के संबंध में भिण्ड जिले का कंट्रोल रूम जिला लोकसेवा प्रबंधक कार्यालय भिण्ड में स्थापित किया गया है।
जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 12 को
भिण्ड। जिला पंचायत भिण्ड की साधारण सभा की बैठक 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम ने कहा कि बैठक का एजेण्डा लोक निर्माण विभाग की विभागीय अतिथियों की समीक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, खाद्य विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, उद्यानिकी विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा एवं अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से की जाएगी। बैठक में निर्धारित समय पर उपिस्थत हों।