भिण्ड, 26 अगस्त। पावई थाना क्षेत्र के ग्राम चिरैनी के पास नाले में गिरकर डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रामकृष्ण पुत्र जीवाराम राठौर उम्र 58 साल निवासी सौरा ने पावई थाना पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह उसके पिता जीवाराम राठौर पुत्र भूरी राठौर उम्र 90 साल, ग्राम चिरैनी के पास बह रहे नाले को पार करते समय फिसल गए और नाले में डूबने से उनकी मौत हो गई।
पैरालीगल वॉलेंटियर्स के लिए आवेदन 31 तक
भिण्ड। पैरालीगल वॉलेंटियर्स की नियुक्ति हेतु अब आवेदन 31 अगस्त तक लिए जाएंगे। इसके पूर्व आवेदन की तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई थी। इच्छुक व्यक्ति 31 अगस्त तक नियमानुसार पूर्व में दी गई वर्णित शर्तों का पालन करते हुए आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय भिण्ड कार्यालय में जमा करा सकते हैं।