गोरमी थाना पुलिस ने किया मामला दर्ज
भिण्ड, 26 अगस्त। गोरमी थाना पुलिस ने क्षेत्र के मेहदौली-सुनारपुरा रोड से आठ पेटी अवैध शराब बरामद की है। जबकि आरोपीगण मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गोरमी थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर को शुक्रवार की देर शाम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मेहदौली-सुनारपुरा रोड पर दो लोग अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपीगण फरार हो गए। पुलिस ने मौके से आठ पेठी (400 क्वार्टर) देशी प्लेन मदिरा बरामद कर आरोपी पवन पुत्र राममोहन भदौरिया निवासी ग्राम सुनारपुरा एवं एक अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।