नवोदय स्कूल में चयन होने पर छात्र का किया सम्मान

भिण्ड, 22 अगस्त। भिण्ड-ग्वालियर रोड स्थित शिवाजी पब्लिक स्कूल में कक्षा दो में भर्ती हुए छात्र सुयंश प्रताप राघव पुत्र सतीश सिंह राघव ने कक्षा पांचवी तक स्कूल में पढाई की। उसके बाद इस साल नवोदय स्कूल जिला दतिया पिछोर में परीक्षा देकर एडमिशन लिया तो विद्यालय संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने छात्र को स्कूल में बुलाकर स्मार्टवॉच से सम्मानित किया।
इस अवसर पर छात्र सुयंश प्रताप के पिता ने कहा कि शिवाजी पब्लिक स्कूल में जो शिक्षा एवं अच्छी संस्कार दिए जाते हैं, जिसे हमारा बच्चा कक्षा पांचवी में अच्छे नंबर लगाकर नवोदय स्कूल में निकले पेपर को देकर आज सिलेक्शन हुआ है। मैं शिवाजी पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ एवं संचालक को धन्यवाद देता हूं। इसी क्रम में स्कूल संचालक ने ईश्वर से कामना की। उज्जवल भविष्य के लिए दिनेश सिंह परिहार ऐसे बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साहित करते हैं एवं हिन्दू संस्कृति को बढावा दे रहे हैं।