मेहगांव जनपद पंचायत एवं अन्य कार्यालयों के आस-पास लगे गंदगी के ढेर
भिण्ड, 22 अगस्त। केन्द्र सरकार के स्वच्छता अभियान को शासकीय विभागों द्वारा किस तरह से पलीता लगाया जा रहा रहे, यह मेहगांव जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है। यहां जनपद कार्यालय परिसर, महिला बाल विकास एवं सहायक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय के आस-पास भरा बरसात का पानी और खडी घास व गंदगी का आलम भारत स्वच्छता अभियान को आइना दिखा रहा है।
जिन कार्यालयों के अधिकारियों के हाथ में स्वच्छता अभियान की बागडोर है, गांव गली मोहल्लों में आए दिन स्वच्छता अभियान को लेकर स्वच्छता अभियान की मशाल लेकर जिम्मेदारी से काम करते नजर आते हैं, उनके स्वयं के कार्यालयों के समीप स्वच्छता अभियान टांयटांय फिस्स नजर आता है। मंगलवार को भिण्ड जिलाधीश ने क्षेत्र के आमजन की समस्याओं के निदान हेतु मेहगांव जनपद पंचायत कार्यालय के सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें जिलाधीश के साथ-साथ तहसील स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित हुए, आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधीश द्वारा तत्काल प्रभाव से निर्णय लेते हुए कार्रवाई की, मगर जनपद पंचायत परिसर के हालातों पर कलेक्टर नजर नहीं पडी, जहां गंदगी का साम्राज्य स्थापित है।