सडकों पर बैठे आवारा पशुओं को उठाने हेतु वाहन अधिकृत

भिण्ड, 21 अगस्त। कलेक्टर ने ग्वालियर-भिण्ड-इटावा मार्ग पर बैठे आवारा पशुओं को रतनगण जंगल में छोडने हेतु वाहन बीवी क्र. यू.पी.83 बी.टी.6724 को अधिकृत किया है।
कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संभागीय प्रबंधक मप्र सडक विकास निगम लिमिटेड संभाग चंबल-ग्वालियर ग्वालियर-भिण्ड-इटावा मार्ग पर बैठे पशुओं को अन्यत्र छोडने हेतु मैसर्स एमपी हाईवेज प्रालि नईदिल्ली द्वारा वाहन क्र. यू.पी.83 बी.टी.6724 का चयन किया गया है। मैसर्स एमपी हाईवेज प्रालि नई दिल्ली द्वारा कतिपय व्यक्तियों द्वारा उक्त कार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने पर उपरोक्त वाहन को संबंधित कार्य करने हेतु अधिकृत किए जाने का निवेदन किया है। उक्त निवेदन पर वाहन क्र. यू.पी.83 बी.टी.6724 को संबंधित कार्य करने हेतु अधिकृत किया गया है।