पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है : प्रो. रामानंद

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत हरियाली तीज पर 21 पौधे रोपे

भिण्ड, 20 अगस्त। मेरी माटी मेरा देश और हरियाली तीज के अवसर पर हम फाउण्डेशन सिटी शाखा एवं विवेकानंद शाखा द्वारा भवानीपुरा स्थित महादेव मन्दिर परिसर में 21 फलदार, फूलदार एवं छायादार पौधे रोपे गए। इस अवसर पर हम फाउण्डेशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली, प्रांतीय महासचिव प्रो. रामानंद शर्मा, प्रांतीय संगठन मंत्री शैलेश सक्सेना, जिला महामंत्री विपुल सेठ, विवेकानंद शाखा अध्यक्ष योगेश शर्मा, सचिव नोसीन, अनीता जैन, सोहिल, सचिन बघेल, अनुज आदि उपस्थित थे।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली ने कहा कि पेड पौधे के कारण आज मनुष्य जीवित है, यदि पेड पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। पेडों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है, इसकी भरपाई हम पौधे लगाकर कर सकते हैं। उन्होंने हरियाली तीज पर पौधरोपण कर हरियाली बढाने के लिए कदम उठाया गया।
प्रांतीय महासचिव प्रो. रामानंद शर्मा ने कहा कि पौधरोपण करना बहुत जरूरी है, जिस तरह हम हवन में आहुति डालते हैं, पौधरोपण करना भी उसी के समान है, पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए हम सभी को पौधरोपण करना चाहिए। प्रांतीय संगठन मंत्री शैलेश सक्सेना ने कहा कि पौधरोपण करने के बाद उसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि अधिकतर लोग पौधरोपण तो करते हैं, लेकिन उनकी देखभाल नहीं करते, पौधारोपण करने के बाद उसकी जिम्मेदारी शुरू हो जाती है, इसलिए हमें और रोपण करने के बाद उसकी देखभाल करनी चाहिए।
इस अवसर पर विपुल सेठ एवं योगेश शर्मा ने कहा कि भारतीय समाज में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया भारतीय संस्कृति में पेड पौधों को पूजा जाता है, विभिन्न वृक्षों में देवताओं का वास होता है। इसलिए हम सभी को पौध रोपण करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में पीपल, आंवला, बरगद अमरूद, कनेर, गुडहल बेलपत्र आदि के 21 पौधे रोपे गए।