भिण्ड। ग्राम निवसाई, रौन, जिला भिण्ड निवासी विकलांग बल के प्रदेश सचिव प्रो. सौरभ बघेल के दृढ़ संकल्प, समाजिक विचारधारा एवं प्रकृति से अटूट प्रेम और बुलंद इरादे को देखते हुए विमुक्त घुमंतु एवं अद्र्धघुमंतु जनजाति महासंघ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानसिंह बघेल और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जीएस धनगर, प्रधान संगठन मंत्री राजूसिंह बघेल ने नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. बघेल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
प्रो. सौरभ बघेल ने अपनी नियुक्ति समस्त समाजिक एवं शहर व ग्रामीण क्षेत्र के साथियों और प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानसिंह बघेल का आभार व्यस्त किया है। उन्होंने कहा कि हमे जो जिम्मेदारी समाज के प्रति दी गई है, हम पर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से मिल-जुल कर कार्य करेंगे।