भिण्ड, 14 अगस्त। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक के निर्देश पर दिल्ली टीम द्वारा प्रदेश अध्यक्ष एवं सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल की सहमति से मप्र के विभिन्न जिलों के नवीन पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है। जिसमें भिण्ड जिले से युवा नेता विक्रांत दीक्षित को जिला कोषाध्यक्ष एवं शिवम पंडोरिया को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
प्रेस को जारी बयान में विक्रांत दीक्षित ने कहा कि पार्टी ने जो भरोसे के साथ जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उस भरोसे को कायम रखते हुए मैं पार्टी के हित में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करूंगा। इसके साथ ही पार्टी की नीति एवं कार्यों को जनता के बीच पहुंचाकर पार्टी को और अधिक मजबूत करने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर पार्टी के सभी पदाधिकारी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं। बधाई देने वालों में प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ. उमाशंकर मिश्रा, जिला अध्यक्ष अरविन्द जोशी, आप नेता जयदीप सिंह फौजी सरकार, जिला सचिव धीरज गुप्ता, पूरन नागर, जगदीश भदौरिया, दानवीर दीक्षित, प्रशांत थापक, विजय शर्मा, शिवम तिवारी, जबर सिंह यादव, सत्यनारायण कतरोलिया, गोपाल राजावत, कमलेश त्रिपाठी, संजीव शर्मा, कौशल किशोर, जोरसिंह, साहिल सविता, अजीत भदौरिया, अंकित समाधिया, विक्रम गोस्वामी आदि लोग शामिल हैं।