भिण्ड, 13 अगस्त। शहर में आदर्श प्रजापति समाज सुधार समिति द्वारा 20 अगस्त रविवार को मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह और सिद्ध गुरू काशीबाबा के विशाल भण्डारे की तैयारियों को लेकर अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल निराला रंग बिहार परिसर भिण्ड का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ग्वालियर से आए अतिथि डॉ. रामबिहारी प्रजापति ने कहा कि यहां पर बडी संख्या में छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, इसलिए इस स्थान की सही तरीके से साफ-सफाई और बाहर से आने वाले लोगों के पीने के पानी के लिए पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।
तभी विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीक ने कहा कि नगर पालिका के द्वारा पांच टैंकर से पानी की सप्लाई इस कार्यक्रम में की जाएगी। इसके साथ सफाई कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई की जाएगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश कुमार प्रजापति, उपाध्यक्ष लज्जाराम प्रजापति, कोषाअध्यक्ष रामदास प्रजापति, सचिव मुकेश प्रजापति, धनीराम प्रजापति, रविरमन प्रजापति, सुरेन्द्र प्रजापति, रवि प्रजापति, राजकुमार प्रजापति, भूरे प्रजापति, पप्पू प्रजापति, भगतराम प्रजापति, शोभाराम प्रजापति के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।