भिण्ड, 13 अगस्त। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत दो गुटों में विवाद होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा भडकाऊ पोस्ट डाले जा रहे हैं एवं वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिससे कि सामाजिक सौहार्द बिगड रहा है एवं लोक भ्रमित हो रहे हैं। जिसमें दोनों गुटों के कई लोगों पर मामले दर्ज हो चुके हैं। इस मामले को गंभीरता से लेकर एसडीओपी सौरभ कुमार ने गोहद चौराहा थाना पहुंचकर समाजसेवियों, नागरिकों तथा राहगीरों को शपथ दिलाई कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट ना डाले, यदि कोई भडकाऊ पोस्ट डालता है तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें। साथ ही सामाजिक सौहार्द बनाकर रखें, भाईचारे के साथ रहे। एसडीओपी सौरभ कुमार ने सभी नागरिकों से शांतिपूर्वक रहने की अपील की।