भारत स्काउट एवं गाइड भिण्ड द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 13 अगस्त। भारत स्काउट एवं गाइड भिण्ड द्वारा जिला स्तर पर स्काउट गाइड के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन शा. माध्यमिक विद्यालय बुनियादी भिण्ड में किया गया। जिसमें सभी स्काउट गाइड ने तिरंगा लेकर क्षेत्र के लोगों को झण्डा सहिंता के तहत अभियान के द्वारा हर घर तिरंगा लगने का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड मनोज सरियाम एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला स्काउट कमिश्नर भिण्ड ने की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को जिला शिक्षा अधिकारी एवं जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने स्काउटिंग परंपरा के अनुसार स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डीओसी स्काउट जिला भिण्ड अतिबल सिंह ने किया। इस दौरान अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण स्काउट गाइड के बच्चों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के कर कमलों से कराया गया। विशिष्ट वक्ता एडीपीसी शिक्षा विभाग भिण्ड सत्यवान सिंह भदौरिया ने बच्चों को राष्ट्रीय झण्डा संहिता के बारे में जानकारी दी गई।
जिलाधीश संजीव श्रीवास्तव ने स्काउट गाइड को उत्साहित करते हुए अपने शब्दों में आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर वार्ड क्र.20 के पार्षद आदेश अरेले, शा. माध्यमिक विद्यालय बुनियादी भिण्ड के प्रधानाध्यापक भोलासिंह कुशवाह, अध्यापक पंकज शर्मा, अनूप हरिऔध, कु. मीटू गोयल, रेंजर सरोजिनी नायडू ओपन रेंजर टीम, महाराणा प्रताप ओपन स्काउट दल के रोवर मनोज कौशल, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक, कमराज स्कूल भिण्ड, शा. कन्या महारानी लक्ष्मी हायर सेकेण्ड्री स्कूल भिण्ड एवं ओपन दल भिण्ड के 60 स्काउट गाइड ने सम्मिलित होकर उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।