सेवार्थ पाठशाला करेरा इकाई पर समाज सेवियों ने किए पुरस्कार वितरण

ग्वालियर, 10 अगस्त। जन सेवार्थ कल्याण समिति द्वारा संचालित निम्न आय वर्ग एवं झुग्गी झोपडी में रहने वाले बच्चों के लिए विभिन्न स्थानों पर चल रही सेवार्थ पाठशाला जोकि ग्वालियर शहर के अतिरिक्त दूरस्थ स्थानों पर भी समाजसेवियों की सहायता से संचालित हो रही हैं। ज्ञात हो कि करैरा जिला शिवपुरी में भी एक पाठशाला विगत तीन साल से चल रही है, जो कि पूर्व में अनाज मण्डी में संचालित थी उसे समाजसेवी संदेश पाठक द्वारा अपने वर्कशॉप में स्थान दिया गया है।
पाठशाला के अध्यक्ष ओपी दीक्षित ने अपने उदबोधन में बताया कि कोरोनाकाल से सेवार्थ पाठशाला निम्न आय वर्ग के बच्चों के लिए ग्वालियर शहर में रेलवे लाइन के किनारे से प्रारंभ की गई थी, जिसे बाद में अन्य स्थानों पर जहां-जहां झुग्गी झोपडियां बनी हुई हैं, उन स्थानों पर भी संचालित किया जाता रहा है, उसी समय करेरा में मुरारीलाल की देख-रेख में एक पाठशाला प्रारंभ की गई। समिति के सदस्य बीच-बीच में आकर शिक्षकों एवं छात्रों के प्रोत्साहन हेतु समाज के प्रबुद्ध वर्ग एवं प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ भी भ्रमण कर संचालन एवं स्टेशनरी इत्यादि सामग्री का वितरण भी करते रहते हैं।
कार्यक्रम में संस्था के सचिव भूतपूर्व सेना अधिकारी मनोज पाण्डे, आजीविका मिशन के संयोजक सुमित गुप्ता, टीला सरपंच रामेश्वर राय, वार्ड क्र.13 के पार्षद राधाकृष्ण यादव एवं अन्य समाजसेवियों द्वारा नि:शुल्क शिक्षा दे रहे सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया। कु. सोनम ने गायन की प्रस्तुत की। सभी छात्रों को स्टेशनरी एवं खाद्यान्न वितरित किए गए। इस अवसर पर नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे दिव्यांग शिक्षक जितेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र बिसारिया, रनमत सोलंकी सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी कर रहे गिरबल यादव ने घोषणा की कि मेरी नौकरी लगने पर मैं दो महीने की तनख्वाह सेवार्थ पाठशाला में पढ़ रहे निर्धन बच्चों के लिए सौंप दूंगा।