यादव समाज को आगे आकर समस्त समाजों के लिए उदाहरण बनना चाहिए : उच्च शिक्षा मंत्री यादव

यादव समाज मंच द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

भिण्ड, 07 अगस्त। समस्त यादव समाज मंच द्वारा किशोरी पब्लिक स्कूल प्रांगण में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों के सम्मान के साथ-साथ संपूर्ण जिले में यादव समाज के हाईस्कूल एवं 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले लगभग 200 बालक-बालिकाओं का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में भिण्ड के युवाओं की बेहतर भागीदारी की सराहना की, समाज को जागृत करने का आह्वान किया। भगवान कृष्ण के जीवन चरित्र से सीख लेने का संदेश भी उन्होंने दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भगवान कृष्ण ने समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए कार्य किए, वैसे ही यादव समाज को आगे आकर के समस्त समाज के लिए उदाहरण बनना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा राष्ट्रीय यदुवंशी संगठन के अध्यक्ष रूपेश यादव ने युवाओं से आह्वान किया कि ना अन्याय किसी से करना है, ना अन्याय किसी का सहाना है। अपने हक को लेने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। बीज निगम पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि संगठित होकर अपने हक के लिए मांग रखना प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार होता है। चंबल के यादव बंधु अपना हक मांगने के लिए अब आगे आने लगे हैं, शिक्षित होकर के ही न्याय मिलने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए प्रत्येक बालक-बालिकाओं की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि आईएएस सभाजीत यादव ने कहा कि शिक्षा ही सबसे मूल्यवान पूंजी होती है, सदैव ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। महाराज राजेश्वर दास ने कहा कि विद्या अर्जन करने के साथ-साथ विनम्रता से समाज हित के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में दतिया से आए अतिथि राघवेन्द्र जी ने भी युवाओं को संदेश दिया। मंच का संचालन नेहा यादव ने किया। स्वागत उदबोधन यादव महासभा के अध्यक्ष रामरतन दाऊ एवं आभार सोनू यादव कमई ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त यादव समाज ने अपनी भूमिका निभाई। जिसमें अंशु यादव, अनिल यादव, मनीष यादव, सत्येन्द्र यादव, विजय यादव, राममोहन यादव, दीपक यादव, गुड्डू यादव, आकाश यादव का योगदान रहा। इस अवसर पर राधेगोपाल यादव, राहुल यादव, भूरे पार्षद, शिवराज यादव लला, शहवीर यादव, कृष्णमुरारी यादव, विष्णु यादव लल्ला, राधेश्याम यादव, विनोद यादव, प्रमोद यादव, अनिल यादव सहित लगभग एक दर्जन सरपंच तथा 500 लोग उपस्थित थे।