दुर्घटना में घायल युवक की मौत इलाज के दौरान

भिण्ड, 25 जुलाई। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में भिण्ड-ग्वालियर हाइवे रोड पर स्थित ग्राम सर्वा के पास ट्रक की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार विगत दिवस छोटू पुत्र रफीक खान निवास वार्ड क्र.सात नहर मुहल्ला गोहद को भिण्ड ग्वालियर हाइवे रोड पर ग्राम सर्वा के निकट स्थित नट फार्म हाउस के पास अज्ञात ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए भेजा गया था। घायल युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। थाना पुलिस ने मृतक के भाई रवि खान पुत्र रफीक खान की रिपोर्ट पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।