बसपा का विधानसभा स्तरीय पिछडा वर्ग भाईचारा सम्मेलन आज

भिण्ड, 25 जुलाई। बहुजन समाज पार्टी विधानसभ कमेटी भिण्ड द्वारा आरक्षण दिवस के अवसर पर पिछडा वर्ग भाईचारा सम्मेलन 26 जुलाई सुबह 10 बजे से दयाल बाटिका बाईपास रोड सर्किट हाउस के पास भिण्ड में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जोन प्रभारी ग्वालियर-चंबल संभाग एडवोकेट दिलीप बौद्ध एवं विशिष्ट अतिथि जिला कोषाध्यक्ष बसपा दिलीप गोयल, जिला सचिव रामनरेश रायपुरिया, जिला आईटी सेल से मनोज गर्ग, बसपा के संभावित प्रत्याशीद्वय रक्षपाल सिंह कुशवाह, विनोद शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष भिण्ड बदलू बघेल करेंगे। कार्यक्रम में संगीत की प्रस्तुति महामाया मिशनरी म्यूजिक ग्रुप द्वारा दी जाएगी। यह जानकारी बसपा के जिला कोषाध्यक्ष दिलीप गोयल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी है।