विहिप व बजरंगदल प्रखण्ड मौ के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

भिण्ड, 25 जुलाई। राष्ट्र कार्य ही ईश्वरीय कार्य है और इस कार्य को वहीं कर सकता है, जिसके अन्दर पौरुष, पराक्रम, सतमार्ग गामी, संस्कारबान होगा। वही राष्ट्र समाज रक्षा कर सकता है। यह बात विहिप के जिलामंत्री सुरेन्द्र शुक्ला भोले ने लहार जिले के मौ प्रखण्ड के विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष रिंकू सिंह यादव एवं उपाध्यक्ष आकाश कुशवाह ने की। विशिष्ट अतिथि अतुल सिंह राजपूत रहे।
अतिथि परिचय प्रखण्ड मंत्री पवन राठौर ने कराया तथा अतिथि स्वागत प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल सतीष परिहार, महेश कुशवाह, देवेन्द्र कुशवाह, उमाशंकर कुशवाह, परशुराम कुशवाह, अजय परिहार, संतोष कुशवाह, कृष्ण राठौर, नारायण राठौर, रिस्की यादव, विशाल, महेन्द्र, निहाल प्रजापति, अरुण यादव, आकाश यादव, शिवम यादव, विवेक यादव, प्रदीप यादव, अभिषेक यादव, राघवेन्द्र यादव ने किया। बैठक में अमरनाथ यात्रा, शौर्य यात्रा, त्रिशूल दीक्षा, ग्राम समिति निर्माण व षष्ठी पूर्ति वर्ष के निमित्त समयदानी कार्य पर बिस्तार से चर्चा हुई।