भिण्ड, 24 जुलाई। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जुल्ली का पुरा में एक घर से अज्ञात चोर सोने-चांदी के गहने चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी भगवत दयाल पुत्र अर्जुन बघेल निवासी ग्राम जुल्ली का पुरा ने पुलिस को बताया कि गत 18-19 जुलाई की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और बक्से में रखे सोने-चांदी के गहने चुरा ले गया।