चोरी का खुलासा करने पर समाजसेवियों ने किया पुलिस का सम्मान

भिण्ड, 22 जुलाई। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत गत 22-23 फरवरी 2023 की दरम्यानी रात पूर्व पार्षद मुकेश लहारिया के घर पर चोरी हुई थी, जिसमें लाखों का माल चोरी हुआ था। जिसकी बरामदगी पर समाज सेवियों द्वारा गोहद थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा एवं उनकी टीम उप निरीक्षक ध्यानेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक रामेश्वर दयाल, प्रदीप, आरक्षक धर्मेन्द्र ओझा, जितेन्द्र कदम, कुलदीप, नीरज शर्मा, सत्यनारायण, सुकेश, भूपेन्द्र आदि का सम्मान किया गया।
सम्मान करने वालों में पूर्व पार्षद मुकेश लहारिया, पार्षद लखन सिंह गुर्जर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष प्रताप कुशवाह, पार्षद आत्मदास भटनागर, पूर्व पार्षद रामप्रसाद कुशवाह, प्रिंस लहारिया, उमेश कांकर, गोलू पंडित, नरेश माहौर, दशरथ सिंह गुर्जर, अनिल भारद्वाज, मोनू गुर्जर, मयंक सेन आदि प्रमुख हैं।