अवैध रूप से सट्टा लगवाते तीन दबोचे

भिण्ड, 18 जुलाई। शहर कोतवाली पुलिस ने माधौगंज हाट एवं किले के नीचे अवैध रूप से सट्टा लगवाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उधर गोहद पुलिस ने कस्बा के इटाइली गेट पर सट्टे का कारोबार करते एक युवक को दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली पुलिस को सोमवार की रात करीब आठ बजे सूचना मिली कि किले के पास माधौगंज हाट एवं उसके आसपास कुछ लोग अवैध रूप से सट्टा लगवाने का कारोबार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही बताए गए स्थान पर पहुंचे पुलिस बल ने माधौगंज हाट में ताजिया वाले स्थान से सट्टा लगवाते वाहिद खान पुत्र शहजाद खान निवासी गौरी किनारा भिण्ड को दबोच लिया। उसके कब्जे से एक सट्टा पर्ची, एक पेन एवं 500 रुपए की नगदी जब्त की गई। इसी प्रकार कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे किले के नीचे अवैध रूप से सट्टे का अवैध कारोबार करते हुए नदीम खान पुत्र सलीम खान निवासी खिडकिया मोहल्ला भिण्ड को दबोच लिया। इसके कब्जे से 840 रुपए नगद, एक पेन, एक सट्टा पर्ची जब्त की गई। उधर गोहद पुलिस ने कस्बा क्षेत्र के इटायली गेट पर सट्टा लगवाने का काम कर रहे राजेन्द्र सिंह पुत्र लज्जाराम प्रजापती निवासी वार्ड क्र.पांच नूरगंज गोहद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा पर्ची के साथ 430 रुपए की नगदी जब्त की गई। संबंधित थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 4क सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।