छात्राओं ने प्रोजेक्ट का निर्माण कर दिखाई प्रतिभा

भिण्ड, 17 जुलाई। विश्व कौशल दिवस पर शा. मलबा कन्या उमावि भिण्ड में कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने स्टार प्रोजेक्ट के अंतर्गत कौशल विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रदर्शनी में वोकेशनल एजुकेशन के तहत संचालित ब्यूटी वैलनेस वा हेल्थ केयर की छात्राओं ने मॉडल चार्ट प्रदर्शनी कर कौशल विकास की जानकारी दर्शकों को दी।
इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य स्नेहलता भदौरिया ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्राओं के मॉडल की सराहना कर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। समस्त विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रदर्शनी को खूब सराहा एवं छात्राओं को अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में शिक्षिका रेखा शिवहरे, मीनू सोनी, रेखा कुशवाह, अंजना मिश्रा, विमलेश वाजपेयी, सुधा मैडम, शिक्षक सौरभ बघेल, छात्राएं नेहा, शिली, आस्था, खुशी, दीक्षा, प्रिया रानू आदि उपस्थित रहे।