थाना ऊमरी में उपनिरीक्षक शिवहरे का विदाई समारोह आयोजित

भिण्ड, 16 जुलाई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा अभी हाल में ही उप निरीक्षकों का स्थानांतरण एक थाने से दूसरे थानों पर किया गया है। विगत 18 माह से ऊमरी थाने की चौकी अकोडा में विजय शिवहरे चौकी प्रभारी के रूप में पदस्थ थे, जिनका स्थानांतरण गोहद थाने में हुआ है। स्थानांतरण पर ऊमरी थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा तथा स्टाफ द्वारा रविवार को उनको सम्मानित कर विदा किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित हुए।