भिण्ड, 08 जुलाई। आपदा प्रबंधन तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में बैठक 10 जुलाई सोमवार को शाम चार बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। अपर कलेक्टर जेपी सैयाम ने आपदा प्रबंधन तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों से संबंधित सभी अधिकारियों से कहा कि आपदा प्रबंधन (बाढ़ आदि) एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी के साथ उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।