शहर कांग्रेस के मण्डलम प्रभारी घोषित

भिण्ड, 08 जुलाई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के 21 जुलाई को ग्वालियर आगमन को लेकर मण्डलम प्रभारी घोषित किए हैं। जिसमें मण्डलम एक में आनंद-शांति शाक्य, दो में संजय यादव, तीन में प्रमोद दीक्षित, चार में महेश बौहरे, पांच में संजीव बरुआ, छह में अनीश कुरैशी, सात में वीरप्रकाश श्रीवास्तव, आठ में राजेश शर्मा, नौ में बलराम जाटव, 10 में मोहर सिंह जाटव, 11 में गौरीशंकर त्रिवेदी, 12 में दीपचंद तिवारी, 13 में यतेन्द्र मिश्रा, 14 में अंकित तोमर, 15 में मनोज जैन मामा, 16 में बृजेन्द्र सिंह भदौरिया मुन्ना, 17 में हिम्मत सिंह हरिऔध, 18 में पानसिंह सुमन बाबूजी, 19 में राहुल हरिसिंह नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका भिण्ड, 20 में मनीष शर्मा को मण्डलम प्रभारी नियुक्त किया गया है।