बाईक की टक्कर से घायल वृद्ध की उपचार के दौरान हुई मौत

भिण्ड, 05 जुलाई। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.एक स्थित पचपेडा तिराहा लहार में मोटर साइकिल की टक्कर से घायल हुए वृद्ध की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बाईक चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
लहार थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामराज गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दो जून की शाम वार्ड क्र.एक पचपेडा तिराहा लहार निवासी मुन्ना पुत्र कन्हैयालाल उम्र 61 वर्ष अपने घर के बाहर टहल रहे थे, तभी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 जेड.ए.7228 के चालक ने तेजी व लापरवाही से बाईक चालते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्हें उपचार हेतु ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उन्होंने अपना दम तोड दिया।