सैनिक सम्मेलन का आयोजन आज

भिण्ड, 05 जुलाई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेनि कर्नल संजय सिंह ठाकुर ने बताया कि भिण्ड जिले में निवासरत समस्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में छह जुलाई को सुबह 11.30 बजे सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला बेतूल पावर हाउस में सुरक्षा कर्मी गार्डस के रिक्त पदों भर्ती के बारे में अवगत कराया जाएगा। समस्त भूतपूर्व सैनिकों से अधिक से अधिक संख्या में इस सम्मेलन में आकर लाभ उठाने का आह्वान किया गया है।

सरसों के भुगतान हेतु शेष बचे किसानों का 10 दिन में होगा भुगतान

भिण्ड। जिला विपणन अधिकारी ने भिण्ड जिले के किसानों को सूचित कर कहा है कि चालू वर्ष में सरसों की कुल खरीद 34 हजार 363 मेट्रिक टन सरसों की खरीदी की गई है, जिसमें से 95 प्रतिशत किसानों का भुगतान हो चुका है।
उन्होंने बताया कि जिले के एक केन्द्र पर आमानक सरसों की समस्या आई थी, जिसका निराकरण नाफेड की टीम द्वारा कर दिया गया है। कुल पांच प्रतिशत किसानों का भुगतान आज तक लंबित है, जिले से शेष सरसों के अपग्रेडेशन की जानकारी पोर्टल के माध्यम से भेज दी गई है। आगामी 10 दिवस के अन्दर शेष पांच प्रतिशत किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा।