वीर शासन जयंती को मनाया उपकार दिवस

नगर में निकाली मोटर साइकिल रैली

भिण्ड, 04 जुलाई। आदिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय मन्दिर बताशा बाजार में विराजमान आचार्य 108 विनिश्चय सागर महाराज ने वीर शासन जयंती के अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज वह महान उपकार दिवस है, जिस दिन हम सभी को भगवान महावीर स्वामी का उपदेश सुनने को मिला था, जिससे जिनवाणी लिखी गई थी। वह आज का ही दिन था इसलिए इस दिन को वीर शासन जयंती के नाम से मनाते हैं।
आचार्य विनिश्चय सागर ने कहा कि इस शुभ दिन पर श्रावण कृष्ण प्रतिपदा को श्रीजी प्रभु की दिव्य देशना 66 दिनों के अंतराल के बाद विपुलाचल पर्वत पर समोसरण के मध्य वाणी निकली थी। दीक्षा लेने के बाद महावीर स्वामी ने मौन व्रत को अंगीकार किया। 12 वर्ष की तपस्या के बाद रिजुकुला नदी के तट पर ध्यान पूर्वक केवल्य ज्ञान प्राप्त किया। उसी समय इन्द्र की आज्ञा से कुबेर ने समोशरण की रचना की, लेकिन 66 दिन तक प्रभु की वाणी नहीं निकली फिर इन्द्र ने अवधी ज्ञान से यह जाना कि यहां गणधर का अभाव है। गणधर होने की योग्यता इन्द्रभूति गौतम में है। ऐसा जानकर युक्ति पूर्वक श्लोक का अर्थ पूछा। इल्द्र भूति गौतम ने श्लोक का अर्थ तो उस समय नहीं बताया, लेकिन महावीर प्रभु के समोशरण में अपने 500 शिष्यों सहित पधार गए और वहां समोशरण की अद्भुत रचना एवं मानस्तंभ को देखते ही उनका मान गलत हो गया। उसी समय इन्द्र भूति गौतम ने जैनेश्वरी दीक्षा धारण की और अनेक प्रकार से महावीर स्वामी की स्तुति की। उन्हें गणधर पद की प्राप्ति हुई और वे प्रथम गणधर कहलाए। उसी समय 18 माह भाषा और 700 लघु भाषा सहित दिव्य ध्वनि निकलने लगी, गणधर गौतम स्वामी ने अंतर मुहूर्त में द्वासांग रूप जिनवाणी की रचना की जिसे हम आज वीर शासन जयंती के रूप में मना रहे हैं।
युवाओं ने निकाली बाइक रैली
वीर शासन जयंती के उपलक्ष्य में सकल दिगंबर जैन समाज के युवाओं द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह बाइक रैली ऋषभ सत्संग भवन से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए बतासा बाजार, फ्रीगंज, गोल मार्केट, सदर बाजार, परेड चौराहे होते हुए वापस चैत्यालय जैन मन्दिर पहुंची। युवा वीर शासन जयंती के नारे लगाते हुए नगर का भ्रमण कर रहे थे। इस बाइक रैली में सिंटू जैन, शैलेन्द्र जैन डब्बू, रिंकू जैन अडोखर, अतुल जैन, चिंटू जैन, अशोक महामाया, पिंटू जैन, प्रवीण जैन, अरविंद जैन सहित तमाम युवा शामिल रहे।