भिण्ड, 04 जुलाई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री, एएसपी कमलेश खरपुसे के निर्देशन एवं एसडीओपी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में लहार पुलिस टीम ने विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर से थाना लहार के अपराध क्र.160/2023 धारा 294, 302, 506, 34 भादंवि में दो आरोपियों को सिद्ध बाबा स्थान ग्राम हीरापुरा के पास काथा रोड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
लहार थाना प्रभारी बरुण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया किया थाना लहार के अपराध क्र.106/2023 धारा 294, 302, 506, 34 भादंवि, इजाफा धारा 397 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, 147, 149 भादंवि में हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी कुलदीप परिहार पुत्र शिवकुमार उम्र 45 साल एवं अभिषेक सिंह उर्फ रानू पुत्र बीरेन्द्र परिहार उम्र 29 साल निवासीगण ग्राम धौनपुरा थाना लहार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिद्ध बाबा स्थान ग्राम हीरापुरा के पास काथा रोड से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 बोर की बंदूक एवं 18 जिंदा राउण्ड भी बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में लहार थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण तिवारी, मिहोना थापा प्रभारी निरीक्षक राजेश सातनकर, उपनिरीक्षक मदन सिंह, हरीसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक मनोज कुमार, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह एवं थाना मिहोना के आरक्षक प्रदीप तोमर, अहीवरन सिंह गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।