औषधालय विहीन गांवों में किया जा रहा है शिविरों का आयोजन
भिण्ड, 04 जुलाई। जिला आयुष विभाग भिण्ड द्वारा आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह के नेतृत्व में औषधालय विहीन ग्रामों में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मंगलवार को ग्राम पावई ब्लॉक अटेर एवं गोहद क्षेत्र के ग्राम छरेटा में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 179 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें उच्च रक्तचाप, गठिया वात, प्रतिश्याय, जीर्ण ज्वर, श्वांस रोग, स्त्री रोग, बच्चों से संबंधित रोग, उदर रोग आदि रोगों का परीक्षण एवं नि:शुल्क आयुर्वेदिक और होमोपेथिक औषधीय वितरण एवं स्वस्थ परामर्श दिया गया।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को आयुष विभाग के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान शिविर में पावई माता मन्दिर के पुजारी किशनदास, पूर्व सरपंच उदय प्रसाद, डॉ. सुरेन्द्र सिंह इंदौरिया, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमाशंकर मांझी, सीएचओ डॉ. हरेन्द्र तोमर, शिविर प्रभारी डॉ. अनिल निरंजन, डॉ. राजेश पाराशर, डॉ. राधाबल्लभ अग्रवाल, डॉ. प्रतिभा आर्य, कम्पाउण्डर रामनिवास शर्मा, मुकेश नरवरिया, नेपाल सिंह एवं संतोष कुमार, दवासाज देवेन्द्र शुक्ला, रामनिवास लोहिया, बनवारी लाल, अरुण सेंगर एवं रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।